भिवानी:भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अनेक किसानों ने शहर में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन करने वालों किसानों ने कहा कि किसान की खरीफ की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है, जबकि सरकार किसानों को विशेष गिरदावरी के आदेश देने की बात कहकर महज बरगला रही है.
विशेष गिरदावरी के आदेशों की कॉपी लेने के लिए प्रदर्शनकारी किसान कृषि मंत्री जेपी दलाल के लोहारू स्थिति कार्यालय पर पहुंच गए. कृषि मंत्री के कार्यालय के बाहर किसान धरने पर बैठ गए.
इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने सरकार की ओर से लाए तीनों विधेयकों को किसान विरोधी बताया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने बताया कि सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है.