हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में भारतीय किसान सभा का प्रदर्शन, खराब फसल के मुआवजे की मांग - haryana latest news

बारिश से खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर भिवानी में अखिल भारतीय किसान सभा ने प्रदर्शन किया. किसानों ने उपायुक्त कार्यलय (Bhartiya Kisan Sabha protest in Bhiwani) के बाहर रोष प्रदर्शन किया.

Bhartiya Kisan Sabha protest in Bhiwani
अखिल भारतीय किसान सभा का उपायुक्त कार्यलय के बाहर रोष प्रदर्शन

By

Published : Jul 22, 2022, 6:13 PM IST

भिवानीः अखिल भारतीय किसान सभा ने खराब हुई कपास की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यलय के (Bhartiya Kisan Sabha protest in Bhiwani) बाहर धरना दिया और रोष प्रदर्शन किया. किसान सभा का आरोप है कि प्रशासन के पास 137 करोड़ रुपये की बीमा मुआवजा राशि आ चुकी है. जिसमें से केवल 20 प्रतिशत राशि ही बांटी गई है. बीमा राशि आबंटन में आना कानी करने के आरोप किसान सभा ने अधिकारियों पर लगाए.

सभा के नेताओं का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को (Kisan Sabha demanding compensation in Bhiwani) खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि वितरित करे. सभा ने ये भी कहा कि जिले में 42 गांव ऐसे भी हैं. जिनमें 39 से 50 प्रतिशत कपास की फसलें खराब हुई हैं, लेकिन किसानों को बीमा राशि नहीं दी जा रही है. भारतीय किसान सभा ने 3 साल से पैंडिग पड़े ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करने की भी सरकार से मांग की है.

किसान सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए किसानों ने पिछले तीन साल से 5 से 6 लाख रुपये जमा करवा रखे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं. किसान सभा ने कहा कि अगर किसान बिजली बिल भरने में देरी करता है, तो उन पर पैनल्टी लगाई जाती है. किसान सभा ने कहा कि सरकार किसानों को जल्द कनेक्शन (tubewell connection demand in bhiwani) जारी करें

किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो फिर धरना प्रदर्शन करेंगे. भारतीय किसान सभा आए दिन किसी न किसी किसानों के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताती रहती है. इन दिनों किसान सभा मुआवजा राशि को लेकर एक्टिव हैं और खराब हुई फसलों का मुआवजा जल्द से जल्द देने के लिए धरने प्रदर्शन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details