भिवानीः अखिल भारतीय किसान सभा ने खराब हुई कपास की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यलय के (Bhartiya Kisan Sabha protest in Bhiwani) बाहर धरना दिया और रोष प्रदर्शन किया. किसान सभा का आरोप है कि प्रशासन के पास 137 करोड़ रुपये की बीमा मुआवजा राशि आ चुकी है. जिसमें से केवल 20 प्रतिशत राशि ही बांटी गई है. बीमा राशि आबंटन में आना कानी करने के आरोप किसान सभा ने अधिकारियों पर लगाए.
सभा के नेताओं का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को (Kisan Sabha demanding compensation in Bhiwani) खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि वितरित करे. सभा ने ये भी कहा कि जिले में 42 गांव ऐसे भी हैं. जिनमें 39 से 50 प्रतिशत कपास की फसलें खराब हुई हैं, लेकिन किसानों को बीमा राशि नहीं दी जा रही है. भारतीय किसान सभा ने 3 साल से पैंडिग पड़े ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करने की भी सरकार से मांग की है.