हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने किया प्रदर्शन - भिवानी मजदूर संघ प्रदर्शन भिवानी

बुधवार को भारतीय मजदूर संघ ने पूरे भिवानी शहर में प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

bharatiya mazdoor sangh protest in bhiwani
भिवानी में भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 29, 2020, 7:52 PM IST

भिवानी: बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने शहर भर में प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम में ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होने कहा कि सरकार मजदूरों औऱ कच्चे कर्मचारियों का शोषण करना बंद करे.

भारतीय किसान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रतन लाल कौशिक ने बताया कि 7 जुलाई को हुई भारतीय मजदूर संघ की बैठक में निर्णय लिया गया था कि 24 से लेकर 30 जुलाई तक वो सरकारी विभागों के अनेक विभागों में धरना-प्रदर्शन करेंगे और सरकार को जगाने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा की उनकी मांग है कि सरकार ठेका प्रथा सरकारी नौकरियों में पूरी तरह से बंद करे व कच्चे कर्मचारियों को समय पर वेतन दे. उन्होंने कहा कि सरकार ठेका प्रथा के तहत कच्चे कर्मचारियों का शोषण करती है. ये उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है. इन सभी मांगों को लेकर बुधवार को उन्होंने शहर भर में प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें:नई शिक्षा नीति को केंद्र की मंजूरी, जानें क्या अहम बदलाव हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details