भिवानी:जिले में शहीद भगत सिंह की याद में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन और भगत सिंह के पड़पौत्र यादवेंद्र सिंह संधू किया. इस अवसर पर जरूरतमंद और मेधावी छात्रों को पाठ्यसामग्री देकर सम्मान दिया गया. साथ में समाजसेवा और देश भक्ति से जुड़े युवाओं को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर यादवेंद्र सिंह संधू ने कहा कि देश के हर युवा में आज भी भगत सिंह जिंदा है. बस उसे खोजने की जरूरत है. उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इसी प्रकार से देश भक्ति के मेले लगते रहे तो हर दिल में भगत सिंह रहेगा. उन्होंने कहा कि देश में भगत सिंह जैसी सोच की फिर से जरूरत है. लोगों की धारणा बनी हुई है कि भगत सिंह पैदा तो हो मगर पड़ोसी के घर में पैदा हो. हमें इस सोच को बदलना होगा. भगत सिंह के जो सपने थे. उनको साकार करना होगा. भगत सिंह के जीवन प्रसंग को लेकर हरियाणा प्रदेश में अनेक विश्व रिकॉर्ड तैयार किए हैं, ताकि उनके आदर्श देश में जिंदा रहे.