भिवानी:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण राशि दिलाए जाने की मांग को लेकर कबीर देव शिक्षा जागृति समिति के प्रधान भगवान दास कालिया के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. भगवानदास कालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को जो राशि मकान निर्माण के लिए दी जानी थी वो अभी तक उनके खातों में नहीं आई है.
कालिया ने आगे कहा कि गरीबों ने अपने पुराने मकान तोड़ दिए और फिलहाल ज्यादातर लोग किराये के मकान में रह रहे हैं, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से राशि देने की प्रक्रिया तक शुरू नहीं की गई है. अब तक कोई अधिकारी फोटो तक लेने नहीं आया है.
भिवानी में PMAY की राशि के लिए तरसे लाभार्थी, किराये के घर में रहने को मजबूर उन्होंने आगे कहा कि मकान की फोटो करीब 4 महीने पहले ही ले जानी चाहिए थी, लेकिन अभी ये प्रक्रिया तक शुरू नहीं हुई है. वहीं दूसरे योजना के लाभार्थियों ने कहा कि वो काफी समय से परेशान हैं. उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि मकान निर्माण हेतु राशि जल्द से जल्द उनके खाते में जमा करा दी जाएगी, ताकि वो अपने मकान का निर्माण शुरू करा सके.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में 10 सितंबर से दौड़ेगी मेट्रो, लेकिन इन शर्तों के साथ करना होगा सफर
इसके साथ ही लाभार्थियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन के दौरान उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.