हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1 अक्टूबर से होंगे CBLU के बीएड फाइनल ईयर के एग्जाम - सीबीएलयू बीएड परीक्षा तारीख

कोरोना काल के बीच 1 अक्टूबर से चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं. इस बार परीक्षाएं दो सत्र में सुबह और शाम को आयोजित कराई जाएंगी.

bed final year examination of cblu will starts from 1 october
1 अक्टूबर से होंगे CBLU के बीएड फाइनल ईयर के एग्जाम

By

Published : Sep 18, 2020, 1:34 PM IST

भिवानी:चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की बीएड और स्पेशल बीएड की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 1 अक्टूबर से शुरू होंगी. इन परीक्षाओं को सरकार की ओर से जारी नियन और निर्देश के अनुसार संचालित किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ये परीक्षाएं दो सत्रों में सुबह और शाम को आयोजित कराई जाएगी.

परीक्षाओं के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 4100 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. स्नातक, स्नातकोत्तर की स्पेशल और मर्सी चांस की परीक्षा 25 सितंबर से होंगी, जबकि बीएड और स्पेशल बीएड की अपीयर, मर्सी और स्पेशल चांस की परीक्षाएं एक अक्टूबर से ही होंगीं.

ये भी पढ़िए:नोएडा गुरुकुल मौत मामला: हरियाणा महिला आयोग ने यूपी के सीएम को खत लिखा

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले और बाद में सैनिटाइज किया जाएगा. परीक्षा कर्मियों और परीक्षार्थियों को सैनेटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में जाने दिया जाएगा. साथ ही परिक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. डॉ. पवन गुप्ता ने बताया कि अब तक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सफल और नकल रहित संचालित हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details