भिवानी: फिजिकल चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) के क्रिकेट मैच अब बीसीसीआई (BCCI undertake PCCAI) की देखरेख में होंगे. इस बात की जानकारी पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया और राष्ट्रीय महासचिव रवि चौहान ने भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि लंबे समय से हम मांग कर रहे थे कि पीसीसीएआई के मैच बीसीसीआई के अंडर खेले जाए. इस मांग को बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी है.
पीसीसीएआई (physical challenged cricket association of india) के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया के मुताबिक इस फैसले से दिव्यांग खिलाड़ियों को बड़ी ताकत मिलेगी और साथ में क्रिकेट जगत में दिव्यांग खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म देने वाली संस्थाओं को भी बड़ा सम्मान मिलेगा. बीसीसीआई के महासचिव जय शाह ने इन दिव्यांग खिलाड़ियों को बीसीसीआई के बैनर के नीचे ले लिया है. अब जल्द ही दिव्यांग खिलाड़ियों को सामान्य खिलाड़ियों की तरह अनेक प्रकार की सुविधाएं भविष्य में मिलेंगी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया एवं पीसीसीएआई के राष्ट्रीय महासचिव रवि चौहान ने कहा कि बीसीसीआई के महासचिव जय शाह ने हमारी संस्था के महासचिव को बीसीसीआई के बैनर तले बनी कमेटी में शामिल (BCCI Undertake PCCAI) किया है. रवि चौहान ने कहा कि बीसीसीआई से जुड़कर अब उनकी संस्थाएं दिव्यांग खिलाड़ियों के क्रिकेट जगत में और बड़ा परिवर्तन लाएंगे. जिसके बल पर दिव्यांग खिलाड़ी बेहतरीन सुविधा के साथ देश और दुनिया में सामान्य खिलाड़ियों की तरह खेल पाएंगे.