हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में छात्र कर सकेंगे पढ़ाई के साथ कमाई, यूनिवर्सिटी ने एक कंपनी के साथ किया एमओयू - भिवानी की ताजा खबर

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी में पढ़ने वाले छात्रों को अब पढ़ाई के साथ कमाई और अनुभव भी मिल सकेगा. इस विशेष पाट्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्रों को इससे भविष्य में जॉब के लिए आसानी होगी. उन्हें अनुभव लेने के लिए अपना समय खराब नहीं करना पड़ेगा.

Chaudhary Bansilal University
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी

By

Published : Mar 4, 2023, 9:14 AM IST

भिवानी: स्थानीय चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को 'अर्न व्हाईल यू लर्न' स्कीम के तहत पढ़ाई के साथ कमाई के लिए पूर्ण रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी कड़ी में सीबीएलयू ने शुक्रवार को कोड कोटिएंट प्रा. लिमिटेड, पंजाब के साथ एक एमओयू साइन किया है. सीबीएलयू के आईसीटी विभाग द्वारा 3 वर्षीय बीसीए इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड कोर्स प्रारंभ करने को लेकर कोड कोटिएंट प्रा. लिमिटेड पंजाब के साथ ये एमओयू साइन किया है.

इस विशेष कोर्स में 60 सीटों पर प्रवेश इसी नए शैक्षणिक सत्र 2023 से प्रारंभ किए जाएंगे. सीबीएलयू के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने कहा कि विश्वविद्यालय की प्राथमिकता विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ कमाई की ओर प्रोत्साहित कर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार किया जा सके. विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इस 3 वर्षीय इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड बीसीए कोर्स में पहले डेढ़ साल तक विद्यार्थी को कैंपस में ही विशेष ट्रेनरों द्वारा पढ़ाया एवं प्रशिक्षित किया जाएगा.

इसके बाद विद्यार्थी को आगामी डेढ़ साल तक इंडस्ट्री एवं मार्केट की जरूरत के मुताबिक इंडस्ट्री में प्रशिक्षण के साथ काम दिया जाएगा और इस अवधि के दौरान उसे स्टाइपेंड भी दिया जाएगा और जब तक उसकी डिग्री पूरी होगी तब तक उसके हाथ में डिग्री के साथ अनुभव और जॉब होगी. विश्वविद्यालय के इस महत्त्वपूर्ण कदम से जहां एक ओर विद्यार्थी पढ़ाई के साथ कमाना प्रारंभ करेंगे वहीं उन्हें अनुभव के लिए अलग समय नहीं देना पड़ेगा और उनकी प्लेसमेंट भी डिग्री के साथ ही हो जाएगी. जिससे उनके लिए डिग्री के बाद अलग से लगने वाले दो-तीन साल के समय की बचत होगी.

ये भी पढ़ें-CBLU प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के 11 परीक्षार्थियों का हरियाणा सिविल सेवा में चयन, 7 अभ्यर्थी बने SDM

ABOUT THE AUTHOR

...view details