भिवानी: अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बुधवार को कस्बा बवानीखेड़ा अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मंडी में फसल खरीद कार्य का निरीक्षण किया तथा उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि फसल खरीद व उठान कार्य में संबंधित अधिकारी व ठेकेदार किसी भी तरह से लापरवाही न बरतें.
बवानीखेड़ा अनाज मंडी के निरीक्षण के दौरान किसानों व आढ़तियों ने एडीसी डॉ. वशिष्ठ के सामने टोकन समय पर न मिलने व उठान कार्य धीमा होने की शिकायत की. इस पर एडीसी ने वेयर हाउस, हैफेड व मार्केट कमेटी के अधिकारियों तथा ठेकेदारों को बुलाया और उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में ड्यूटी देने वाले पटवारियों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से भिवानी अनाज मंडी परिसर में चस्पा किया जाए. जिससे फसल बिक्री के दौरान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल से संबंधित किसानों की समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जा सके.
पढ़ें :करनाल में बारिश ने खोली अनाज मंडी प्रशासन की पोल, खुले में रखा गेहूं भीगा