हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बंसीलाल नागरिक अस्पताल को मिली बड़ी सहूलियत, बिना ऑपरेशन और बिना इंजेक्शन होगा आंखों का इलाज - phc

चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल को सरकार की तरफ से अतिरिक्त सहुलियतों से नवाजा जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक अब बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आंखों का ऑप्रेशन बिना इंजेक्शन व बिना टांके के होगा.

बिना इंजेक्शन होगा आंखों का इलाज

By

Published : Feb 28, 2019, 9:25 PM IST

भिवानी: चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल को सरकार की तरफ से अतिरिक्त सहुलियतों से नवाजा जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक अब बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आंखों का ऑप्रेशन बिना इंजेक्शन व बिना टांके के होगा.

आपको बता दें कि चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ऑप्रेशन थियेटर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मोनिका मित्तल, सहायक सुभाष चौपड़ा व स्टाफ नर्स अमदा पर आधारित टीम प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक ऑप्रेशन करते हैं.
अस्पताल में 6 महीने पहले से फेको पद्धति से आंखों के ऑप्रेशन किए जाते थे, लेकिन इसमें टीका लगाना जरूरी था.


विकसित आधुनिक फेको पद्धति से अब रोगी को इंजेक्शन का दर्द भी नहीं होगा. पिछले 15 दिनों से डॉक्टर मोनिका मित्तल के नेतृत्व में टीम बिना इंजेक्शन व बिना टांके के 50 से अधिक नेत्र ऑप्रेशन कर चुकी है. इस ऑप्रेशन को यदि किसी निजी अस्पताल में कराया जाए, तो 20 से 25 हजार रूपये खर्च होते हैं, लेकिन चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में नेत्र ऑप्रेशन की यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है.

चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने देश भर के नेत्र ऑप्रेशनों में अहम स्थान बनाया है. इस बारे में प्रधान चिकित्सक डॉ. कृष्ण कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञों की टीम बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.


डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि अस्पताल में फेको की आधुनिक पद्धति से बिना इंजेक्शन व बिना टीके का ऑप्रेशन भी शुरू कर दिया गया है. इतना ही नहीं, अब अस्पताल में फोल्डेबल लैंस भी मंगवा दिए गए हैं, ताकि रोगियों को आधुनिक नेत्र चिकित्सा का लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details