हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बांग्लादेश पुलिस के DIG और ADIG ने किया भीम स्टेडियम का दौरा, ये थी वजह - bhiwani bheem stadium

बांग्लादेश पुलिस के डीआईजी और अतिरिक्त डीआईजी ने गुरुवार को भिवानी के भीम स्टेडियम का दौरा किया. उन्होंने ये दौरा आगे आने वाले जुनियर कबड्डी विश्व कप को लेकर किया है.

बांग्लादेश पुलिस

By

Published : Sep 19, 2019, 1:29 PM IST

भिवानी:गुरुवार को भीम स्टेडियम में बांग्लादेश पुलिस के डीआईजी हबीबबुर रहमान और अतिरिक्त डीआईजी गाजी मोहम्मद मुजम्मल हक पहुंचे और खेल गतिविधियों का जायजा लिया. बांग्लादेश पुलिस के दोनों अधिकारियों ने भीम स्टेडियम में कबड्डी हॉल पहुंचकर खिलाड़ियों के अभ्यास को देखा और परखा.

इसके बाद दोनों अधिकारियों स्टेडियम के विभिन्न मैदानों पर अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों पर भी नजर डाली. दोनों अधिकारी हॉकी के मैदान पर मिले और खिलाड़ियों से परिचय किया. स्टेडियम का दोनों अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक भ्रमण किया.

बांग्लादेश पुलिस के डीआईजी और एडीआईजी ने किया भीम स्टेडियम का दौरा, देखें वीडियो

बांग्लादेश पुलिस के अतिरिक्त डीआईजी हबीबबुर रहमान ने बताया कि उनका भिवानी के भीम स्टेडियम में पहुंचने का खास मकसद है. इसी साल ईरान में कबड्डी का जूनियर विश्व कप है और नेपाल के काठमांडू में साऊथ एशिया फेडरेशन खेल होने है. हम अपने देश के जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों को कबड्डी का प्रशिक्षण देने के लिए यहां भेजना चाहते हैं. इसी पर विचार विमर्श करने के लिए वे यहां आएं हैं.

डीआईजी रहमान ने कहा कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में हमारी जूनियर टीम भिवानी पहुंच जाएगी और इसके कुछ दिनों बाद महिला और पुरुषों की सीनियर टीम भी पहुंच जाएगी, जो नेपाल में होने वाले दक्षिण एशियाई फेडरेशन खेलों तक भिवानी में ही प्रशिक्षण लेगी और अभ्यास करेंगी.

जब उनसे पूछा गया कि टीम में कितने सदस्य होंगे तो उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के कुल 50 सदस्य भिवानी आएंगे. इनमें 42 खिलाड़ी होंगे, जबकि 8 अधिकारी. उन्होंने कहा कि वो भीम स्टेडियम में खिलाड़ियों की भारी संख्या को देखकर प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- भिवानी: नहीं थम रहा एनएच 709-ई की सड़क धंसने का सिलसिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details