हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी मेडिकल कॉलेज पर राजनीति तेज! धरने को बलराज कुंडू ने भी दिया समर्थन - प्रेमनगर प्रदर्शन बलराज कुंडू

भिवानी के प्रेमनगर गांव में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू नहीं हुआ है. ग्रामीण इस बात को लेकर अब रोष प्रकट कर रहे हैं. इस धरने में अब निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी शामिल हो गए हैं.

premnagar villagers strike
ग्रामीणों के धरने को बलराज कुंडू ने भी दिया समर्थन

By

Published : Mar 15, 2020, 4:12 AM IST

भिवानीःसरकार के खिलाफ बगावत पर उतरे महम से निर्दलिय विधायक बलराज कुंडू ने भिवानी के प्रेमनगर में मेडिकल कॉलेज को लेकर चल रहे धरने को समर्थन दिया है. कुंडू ने कहा कि लोगों को सरकारी नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए. कुंडू ने एक बार फिर सीएम की ईमानदारी पर सवाल उठाए और कहा कि ये सरकार प्रदेश को कर्ज में इतना डूबो देगी कि कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं बचेंगे.

मेडिकल कॉलेज पर राजनीति!

भिवानी के प्रेमनगर गांव में 2016 में जेपी नड्डा ने मेडिकल कॉलेज की आधारशीला रखी थी, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू नहीं हुआ है. ग्रामीण इस बात को लेकर अब रोष प्रकट कर रहे हैं. इस धरने पर अलग-अलग संगठन, नेता और पार्टी समर्थन देने पहुंच रही हैं.

ग्रामीणों के धरने को बलराज कुंडू ने भी दिया समर्थन

नेताओं को मारो लठ- कुंडू

शुक्रवार को जहां इनेलो ने इसे समर्थन दिया तो वहीं शनिवार को महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी धरने को समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होने खूंखार बोले बोलते हुए ग्रामीणों को सरकारी नेताओं का बहिष्कार करने और सरकारी नेता के गांव में आने पर लठ मारने तक की बात कह डाली.

ये भी पढ़ेंःभाटला गांव में दलित बहिष्कार प्रकरण: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

'BJP ने बढ़ाया कर्ज'

विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि सीएम मनोहर लाल की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि ये झुठी घोषणाएं कर लोगों को भर्म में डालते हैं. कुंडू ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने के सवाल पर कहा कि विधानसभा कब लगे, वो तो सरकार व सीएम की पोल खोलने के लिए हर प्लेटफॉम पर आवाज उठाउंगा.

कुंडू ने कहा कि बीजेपी सरकार आई तब प्रदेश पर 61 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था और आज एक लाख 98 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. ऐसे में सीएम बताएं कि इतने पैसे में क्या नया काम किया है.

क्या है मामला?

बता दें कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान भिवानी के लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित हुआ था. इसके बाद इसको बनाने के लिए जगह को लेकर काफी दिन विवाद रहा. हर नेता अपने विधानसभा क्षेत्र में बनवाने के लिए बयानबाजी करता रहा. आखिरकार 29 जुलाई 2016 में सीएम मनोहर लाल ने प्रेमनगर गांव में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी. इसके लिए गांव की पंचायत ने सरकार को पंचायती भूमी बिना पैसे के दान में दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details