हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मजार तोड़कर हनुमान की प्रतिमा स्थापित करने का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच - भिवानी में मजार तोड़ने का वीडियो

हनुमान जयंती के दिन भिवानी में मजार तोड़ने (tomb broke in bhiwani) का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभी तक मामले में किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है.

Bajrang Dal supporters broke tomb in bhiwani
Bajrang Dal supporters broke tomb in bhiwani

By

Published : Apr 17, 2022, 7:53 PM IST

भिवानी: शनिवार को भिवानी में मजार तोड़ने (tomb broke in bhiwani) का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां मजार को तोड़कर भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई. बजरंग दल के समर्थकों पर मजार तोड़ने का आरोप है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (tomb broken video viral in Bhiwani) हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग मजार को तोड़ने तजर आ रहे हैं. ये घटना हनुमान जयंती के दिन की बताई जा रही है.

इस पूरी घटना पर भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि घटना वाली बिल्डिंग पर मंदिर के उद्घाटन का बोर्ड लगा है. फिर भी पूरे मामले की हर एंगल जांच जारी है. जांच के बाद तय होगा कि ये मंदिर है या मजार. पहले भी इस जगह को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि यहां मंदिर था या मजार. अगर यहां मजार थी तो बिल्डिंग पर फाउंडेशन स्टोन मंदिर का कैसे लगा? अगर यहां मंदिर था तो बिल्डिंग के अंदर मजार कैसे आई? अभी कुछ नहीं पता चला है.

हरियाणा में मजार तोड़कर हनुमान की प्रतिमा स्थापित करने का वीडियो वायरल

एसपी के मुताबिक जिसने ये बिल्डिंग बनवाई है वो भी हिंदू है और जो इसकी रखवाली करता है वो भी हिंदू है. अब बिल्डिंग के अंदर मंदिर थी या मजार इस बात का पता लगाया जा रहा है. एसपी अजीत शेखावत के मुताबिक ये सब जांच का विषय है. जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है. अभी तक इस मामले में किसी की कोई शिकायत भी नहीं मिली है. फिर भी पुलिस तत्परता से मामले की जांच में जुटी है, ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details