भिवानी: शनिवार को भिवानी में मजार तोड़ने (tomb broke in bhiwani) का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां मजार को तोड़कर भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई. बजरंग दल के समर्थकों पर मजार तोड़ने का आरोप है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (tomb broken video viral in Bhiwani) हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग मजार को तोड़ने तजर आ रहे हैं. ये घटना हनुमान जयंती के दिन की बताई जा रही है.
इस पूरी घटना पर भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि घटना वाली बिल्डिंग पर मंदिर के उद्घाटन का बोर्ड लगा है. फिर भी पूरे मामले की हर एंगल जांच जारी है. जांच के बाद तय होगा कि ये मंदिर है या मजार. पहले भी इस जगह को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि यहां मंदिर था या मजार. अगर यहां मजार थी तो बिल्डिंग पर फाउंडेशन स्टोन मंदिर का कैसे लगा? अगर यहां मंदिर था तो बिल्डिंग के अंदर मजार कैसे आई? अभी कुछ नहीं पता चला है.