हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर केस: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने निकाला रोष मार्च, की CBI जांच की मांग - पश्चिम बंगाल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले पर भिवानी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च निकाला और उपायुक्त को राष्ट्रपति ने नाम ज्ञापन सौंपा.

bajrang dal pradarshan bhiwani

By

Published : Oct 15, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 5:57 AM IST

भिवानी:बंगाल में आय दिन हो रही हत्याओं पर प्रदर्शन की चिंगारी अब हरियाणा तक पहुंच गई है. हाल ही में बंगाल में RSS वर्कर के पूरे परिवार के लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिससे नाराज होकर भिवानी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मार्च निकाला और उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

बजरंग दल ने निकाला रोष मार्च

हाथों में झंडे-बैनर लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हुए घटनाक्रम पर रोष जताते हुए बंगाल में NRC लागू करने की मांग की, साथ ही बंगाल सरकार को बर्खास्त कर वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग भी की. भिवानी शहर के चौराहों से होते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने अपना मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने निकाला रोष मार्च

पश्चिम बंगाल में आरएसएस कार्यकर्ता और उसके परिवार की हत्या

बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता और उसके परिवार की दर्दनाक हत्या कर दी गई थी, जिसमें आरएसएस कार्यकर्ता, उसकी 8 महीने की गर्भवती पत्नी और 6 साल के बेटे की हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें:-क्या सुरजेवाला का किला भेद पाएगी BJP? 2014 चुनाव में सिर्फ एक सीट पर खिला था 'कमल'

8 अक्टूबर को 35 साल के प्रकाश पाल, उसकी पत्नी ब्यूटी पाल और बेटे अंगन मंगलवार को मृत पाया गया था. कार्यकर्ता प्रकाश और उसकी पत्नी को चाकू से घोंप कर मारा गया था, वहीं उसके बेटे को तौलिए से गला घोंटकर मारा गया था.

Last Updated : Oct 16, 2019, 5:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details