भिवानी:बंगाल में आय दिन हो रही हत्याओं पर प्रदर्शन की चिंगारी अब हरियाणा तक पहुंच गई है. हाल ही में बंगाल में RSS वर्कर के पूरे परिवार के लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिससे नाराज होकर भिवानी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मार्च निकाला और उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
बजरंग दल ने निकाला रोष मार्च
हाथों में झंडे-बैनर लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हुए घटनाक्रम पर रोष जताते हुए बंगाल में NRC लागू करने की मांग की, साथ ही बंगाल सरकार को बर्खास्त कर वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग भी की. भिवानी शहर के चौराहों से होते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने अपना मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की.