भिवानीःशहर के सड़कों की हालत पिछले कई महीनों से जर्जर हो रही हैं. इस कारण लोगों के लिए वाहन चलाना तो दूर की बात, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा हैं. शहर के रोहतक चौक से लोहारू रोड, रेलवे ओवरब्रिज तक का मार्ग तो राष्ट्रीय राजमार्ग 709 के अंतर्गत आता है. इस मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि अगर अंधेरे में आप दस कदम चल दिए तो निश्चित रूप से कमर में लचक आएगी और कितने दिन परेशानी झेलनी पड़ेगी, इसका अंदाजा को सही से डॉक्टर भी नहीं लगा पाएंगे.
पल्ला झाड़ लेते हैं प्रशासनिक अधिकारी
भिवानी के इन रास्तों की समस्या को जब भी लोकनिर्माण विभाग या जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाता है तो तोते की तरह रटा-रटाया एक ही जवाब मिलता है, ये मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण के तहत आता है. इसका रख-रखाव या नवीनीकरण उन्हीं की जिम्मेदारी है. लोग भले ही कितनी परेशानी झेलते रहे और कितनी ही बार शिकायत करते रहे. सुनने वाला कोई नहीं तो समस्या का समाधान भी संभव नही हैं.