हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल का ऐलान- आयुष युनिवर्सिटी के बाद हरियाणा में आयुष एम्स जल्द बनकर होगा तैयार, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन - हरियाणा में आयुष एम्स

भिवानी के भीम स्टेडियम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग किया. सीएम ने प्रदेशभर में 337 आयुष व वेलनेस सेंटरों का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया. इस दौरान सीएम ने हरियाणा में आयुष एम्स (Ayush AIIMS in Haryana) के जल्द उद्घाटन की बात भी कही.

सीएम मनोहर लाल ने किया योग
सीएम मनोहर लाल ने किया योग

By

Published : Jun 21, 2022, 12:28 PM IST

भिवानी: भीम स्टेडियम में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) मानवता के लिए योग थीम पर मनाया गया. हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने योग दिवस पर भाग लिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचकर स्कूली बच्चों के बीच बैठकर योग किया और स्वस्थ रहने का (CM Manohar lal Yoga) संदेश दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अग्निपथ योजना से जुड़ने वाले सैनिकों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा से जुड़े जो अग्निवीर चार वर्ष की नौकरी पूरा करके राज्य सरकार की नौकरी करना चाहेंगे, उन्हे गारंटी के साथ राज्य सरकार की ग्रुप-सी की नौकरियों में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अग्निवीर जो फौज में बेहतर अनुशासन व ट्रेनिंग लेंगे, उसका लाभ हरियाणा पुलिस भी उठाएगी और पुलिस में उन्हें वरीयता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी.

हरियाणा में योग को बढ़ावा- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा ने पहली से 10वीं कक्षा तक पाठ्यक्रम में योग को जोड़ा है. आने वाले दिनों में स्कूलों में रोजाना योगाभ्यास करवाया जाएगा ताकि बचपन से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़े. प्रदेश में योग के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा योग आयोग का गठन किया है. जिसके माध्यम से प्रदेश के गांवों, शहरों, स्कूलों, संस्थाओं में योग का प्रसार किया जाएगा. योग शिक्षक और स्वयंसेवक को बढ़ावा दिया जा रहा है.

सीएम मनोहर लाल ने किया योग

जल्द बनेगा आयुष एम्स- सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण आयुष कॉलेज को आयुष विश्वविद्यालय बनाया है. जहां तक मेरी जानकारी है ये देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों में आयुष की पढ़ाई करेंगे, डिग्री लेंगे और देश, विदेश में आयुष का प्रचार प्रसार करेंगे. पंचकूला में आयुष का एम्स बन रहा है, आने वाले समय में ये बनकर तैयार होगा और पीएम मोदी देश के पहले आयुष एम्स का उद्घाटन करेंगे. सीएम ने कहा कि अब तक लोग दिल्ली एम्स का नाम सुनते हैं जहां एलोपैथी की जरिये इलाज होता है लेकिन हरियाणा के आयुष एम्स (Ayush AIIMS in Haryana) में आयुर्वेद के जरिये इलाज होगा.

सीएम मनोहर लाल ने किया योग

भिवानी (international yoga day in Bhiwani) के भीम स्टेडियम में (8th International Yoga Day) सुबह 6 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहुंचकर प्रदेश भर में बने 337 आयुष व वेलनेस सेंटरों का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वेलेनेस सेंटर जनता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे. आम लोग इन सेंटर्स में जाकर योग व प्रणायाम की क्रियाओं में हिस्सा लेकर खुद को स्वस्थ व निरोगी बना सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 10वीं के पाठयक्रम में योग को शामिल किया जाएगा. योग को सिर्फ स्कूलों में ना केवल किताबों में शामिल किया जाएगा, बल्कि व्यावहारिक रूप से भी योग करवाया जाएगा.

आयुष एम्स जल्द होगा तैयार- मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने येागासन व प्राणायम की विभिन्न क्रियाओं को आम जनता व छात्र-छात्राओं के बीच किया. इस दौरान वे ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जुड़े. जहां प्रधानमंत्री ने आम जन को योग का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर के 200 देशों में योग को मान्यता मिल गई है और लोग स्वस्थ रहने के लिए योग करने लगे हैं. योग ना केवल शारीरिक विकास करता है बल्कि योग से मानसिक विकास भी बेहतर होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिवस को योग दिवस कहा जाए बल्कि इसे वे निरोग दिवस कहना पसंद करेंगे, क्योंकि रोगों से मुक्त करने में योग अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- अग्निवीरों को गारंटीड नौकरी देगी हरियाणा सरकार, CM मनोहर लाल ने योग दिवस पर किया बड़ा ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details