भिवानी: भीम स्टेडियम में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) मानवता के लिए योग थीम पर मनाया गया. हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने योग दिवस पर भाग लिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचकर स्कूली बच्चों के बीच बैठकर योग किया और स्वस्थ रहने का (CM Manohar lal Yoga) संदेश दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अग्निपथ योजना से जुड़ने वाले सैनिकों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा से जुड़े जो अग्निवीर चार वर्ष की नौकरी पूरा करके राज्य सरकार की नौकरी करना चाहेंगे, उन्हे गारंटी के साथ राज्य सरकार की ग्रुप-सी की नौकरियों में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अग्निवीर जो फौज में बेहतर अनुशासन व ट्रेनिंग लेंगे, उसका लाभ हरियाणा पुलिस भी उठाएगी और पुलिस में उन्हें वरीयता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी.
हरियाणा में योग को बढ़ावा- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा ने पहली से 10वीं कक्षा तक पाठ्यक्रम में योग को जोड़ा है. आने वाले दिनों में स्कूलों में रोजाना योगाभ्यास करवाया जाएगा ताकि बचपन से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़े. प्रदेश में योग के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा योग आयोग का गठन किया है. जिसके माध्यम से प्रदेश के गांवों, शहरों, स्कूलों, संस्थाओं में योग का प्रसार किया जाएगा. योग शिक्षक और स्वयंसेवक को बढ़ावा दिया जा रहा है.
जल्द बनेगा आयुष एम्स- सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण आयुष कॉलेज को आयुष विश्वविद्यालय बनाया है. जहां तक मेरी जानकारी है ये देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों में आयुष की पढ़ाई करेंगे, डिग्री लेंगे और देश, विदेश में आयुष का प्रचार प्रसार करेंगे. पंचकूला में आयुष का एम्स बन रहा है, आने वाले समय में ये बनकर तैयार होगा और पीएम मोदी देश के पहले आयुष एम्स का उद्घाटन करेंगे. सीएम ने कहा कि अब तक लोग दिल्ली एम्स का नाम सुनते हैं जहां एलोपैथी की जरिये इलाज होता है लेकिन हरियाणा के आयुष एम्स (Ayush AIIMS in Haryana) में आयुर्वेद के जरिये इलाज होगा.