भिवानी:कोरोना वायरस महामारी को लेकर लोगों के अंदर दिन पर दिन जागरूकता बढ़ती जा रही है. जागरूकता के लिए हर कोई अलग-अलग प्रयास करते नजर आ रहा है. शहर के अंदर सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन और जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं भिवानी में चाय बेचने वाले दुकानदार ने अनूठी पहल शुरू की है. उन्होंने अपनी दुकान पर चीनी मिट्टी और कांच के कप में चाय नहीं परोसने और ना ही ग्रुप में चाय पीने देने का फैसला किया है. वहीं भिवानी में स्काउट की टीम ने भी शहर में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता का संदेश दिया है.
इस संबंध में संजय चायवाला ने कहा कि हम कोरोना को लेकर एहतियात बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले हम लोगों को चीनी मिट्टी के कप या फिर कांच के कप में चाय देते थे. लेकिन जब से कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. तब से हमने लोगों को यूज एंड थ्रो कप में चाय परोसने की पहल की है. जिससे लोगों को एक दूसरे की बिमारी ना हो.