हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चाय वालों ने की अनूठी पहल, 31 मार्च तक कांच के कप में नहीं पिलाएंगे चाय - जागरूकता अभियान भिवानी कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर भिवानी के आम लोगों में भी जागरूकता आ रही है. लोग बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकल रहे हैं.

awareness program in bhiwani regarding corona virus
कोरोना वायरस को लेकर भिवानी में लोगों को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Mar 20, 2020, 7:19 PM IST

भिवानी:कोरोना वायरस महामारी को लेकर लोगों के अंदर दिन पर दिन जागरूकता बढ़ती जा रही है. जागरूकता के लिए हर कोई अलग-अलग प्रयास करते नजर आ रहा है. शहर के अंदर सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन और जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.

वहीं भिवानी में चाय बेचने वाले दुकानदार ने अनूठी पहल शुरू की है. उन्होंने अपनी दुकान पर चीनी मिट्टी और कांच के कप में चाय नहीं परोसने और ना ही ग्रुप में चाय पीने देने का फैसला किया है. वहीं भिवानी में स्काउट की टीम ने भी शहर में कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता का संदेश दिया है.

कोरोना वायरस को लेकर भिवानी में लोगों को किया जा रहा जागरूक

इस संबंध में संजय चायवाला ने कहा कि हम कोरोना को लेकर एहतियात बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले हम लोगों को चीनी मिट्टी के कप या फिर कांच के कप में चाय देते थे. लेकिन जब से कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. तब से हमने लोगों को यूज एंड थ्रो कप में चाय परोसने की पहल की है. जिससे लोगों को एक दूसरे की बिमारी ना हो.

वहीं नगर परिषद ने भी कोरोना वायरस के चलते शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के आदेश दिए हैं. सफाई कर्मचारियों को शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगाया गाया है. साथ ही शहर में मास्क और सैनिटाइजर को पूरी मात्रा में उपल्ब्ध ना होने के चलते नगर परिषद ने शहरवासियों को नि:शुल्क देने की बात कही है.

इस संबंध में नगर परिषद चेयरमैन रणसिंह यादव ने कहा कि नगर परिषद में पार्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क मंगवाया गया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति या शहरवासी को मास्क और सैनिटाइजर की आवश्यकता है. वह नगर परिषद के माध्यम से नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है.

ये भी पढ़िए :फरीदाबाद: CORONA के चलते होटल इंडस्ट्री का हुआ बुरा हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details