हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ रोग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा

30 जनवरी यानी महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ रोग से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाएगा. ये अभियान 10 फरीवरी तक चलाया जाएगा. इस दौरान लोगों को कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की मदद के लिए शपथ दिलवाई जाएगी.

awareness campaign on prevention of leprosy in bhiwani
स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Jan 28, 2020, 7:28 PM IST

भिवानी: महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ रोग के बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाएगा. विभाग इस रोग को लेकर लोगों को जागरूक करेगा. ये अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी चलाया जाएगा. अभियान के दौरान गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा और लोगों को कुष्ठ रोगियों की मदद के लिए शपथ दिलवाई जाएगी.

महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य विभाग की पहल

इसके साथ-साथ स्कूलों में भी लघु नाटिकाओं के जरिए बच्चों को भी कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा. उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस विशेष पखवाड़े के दौरान नागरिकों को कुष्ठ रोग के लक्ष्ण के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों के साथ किसी भी प्रकार से सामाजिक भेदभाव नहीं होना चाहिए, इस बारे में भी लोगों में जागरूकता जरूरी है.

महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य विभाग की पहल, देखें वीडियो

कुष्ठ रोग को लेकर जागरुकता अभियान

इसके अलावा स्कूलों में भी बच्चों को कुष्ठ रोग से बचाव के लिए जानकारी दी जाए. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने उपायुक्त को बताया कि पंचायतों और स्कूलों में जागरूकता के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई हैं. इस अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई हैं. पंचायत व स्कूल के लिए भी शपथ और अन्य प्रचार सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है.

ये भी जाने- पानीपतः 15 वर्षीय किशोरी ने 7 साल के मासूम को घोंपी कैंची, मामला दर्ज

ये है कुष्ठ रोग का लक्षण

उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग की पहचान आसानी से की जा सकती है. त्वचा पर सूखापन व सुन्नपन वाले हल्के रंग के दांग-धब्बे होना, चेहरे, कान या शरीर के किसी भाग की त्वचा लाल और मोटा होना और उस पर सूजन या छोटी-छोटी गांठे होना कुष्ठ रोग के प्रमुख लक्षण है. कुष्ठ रोग अनुवांशिक नहीं है और न ही यह पूर्व जन्म के किसी पाप या व्यवहार का फल है. कुष्ठ रोग का उपचार बिल्कुल सरल है. यह एम.डी.टी. के नियमित रूप से सेवन करने से पूर्णरूप से ठीक हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details