भिवानीःसीवरेज डिस्पोजल प्लांट में 6 महीने पहले लगी ऑटोमेटिक मशीन खराब हो गई है. इस मशीन की स्क्रीन खराब हो जाने की वजह से शहर में सीवरेज के पानी की समस्या चरमरा गई है. जिससे शहर की आधा दर्जन कॉलोनियों में सीवरेज की समस्या को लेकर नारेबाजी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने विधायक से मुलाकात कर जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.
सीवरेज प्लांट का विधायक ने किया दौरा
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 6 महीने पहले सीवरेज के पानी से कचरा बीनने के लिए ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल किया गया था. ये मशीन तकरीबन 30 से 35 लाख रुपए की लागत से लगाई गई थी. इससे पहले ये कार्य मैनुअली कर्मचारियों द्वारा किया जाता था, जिसकी वजह से आधा दर्जन शहर सीवरेज की समस्या को झेल रहा था. इसी को लेकर भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया.
3 महीने से खराब पड़ी मशीन
विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि भिवानी डिस्पोजल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में ये कचरा बीनने के लिए ऑटोमेटिक मशीन 30 से 35 लाख रुपए की लागत से लगाई गई थी. 3 महीने तक काम अच्छी तरीके से चला, लेकिन अभी 3 महीने से मशीन खराब पड़ी है. उन्होंने बताया कि पहले 3 महीने शहर में सीवरेज की समस्या क्लीन रहती थी और डिस्पोजल का पानी घग्गर ड्रेन में डाल दिया जाता था. ऐसे में मशीन की स्क्रीन खराब हो जाने की वजह से शहर के कई इलाकों में सीवरेज की समस्या बढ़ गई है.