भिवानी: आमिर खान की फिल्म दंगल का एक मशहूर डायलॉग है कि म्हारी छोरी छोरो से कम है के. इस डायलॉग को भिवानी जिला के जाटू लोहारी गांव की आशा कुमारी ने सार्थक कर दिखाया है.आशा कुमारी ने 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक केरल के अलप्पुजहा में आयोजित हुई (National Classic Power Lifting Championship) पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी आशा कुमारी में सिल्वर पदक अपने नाम किया है.
आशा की इस उपलब्धि पर भिवानी में खुशी का माहौल है. घरवालों को भी अपनी बेटी पर नाज है. वहीं आशा कुमारी के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.आशा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक पावर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कई पदक प्राप्त कर चुकी है, जिनमे उनके पास 11 स्वर्ण पदक हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में उन्हे सिल्वर मैडल ही प्राप्त हुआ है, लेकिन मै आगे और कड़ी मेहनत करती रहेगी और आने वाले समय में रजत पदक से स्वर्ण पदक में बदलूंगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने ओडिशा ओपन जीत रचा इतिहास, सीएम ने भी दी बधाई