भिवानी:देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बेशक ये नतीजे दिल्ली विधानसभा चुनाव के हैं, लेकिन जीत का जश्न और खुशी की लहर हरियाणा में भी देखने को मिल रही है. खासकर भिवानी के सिवानी में, क्योंकि इस जगह से अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि उनके पुरवजों के तार जुड़े हैं. अरविंज केजरीवाल का परिवार सिवाली से आता है, जहां आज भी उनके कई रिश्तेदार रहते हैं.
'आप' की जीत से केजरीवाल परिवार में खुशी
सिवानी की अनाज मंडी में अरविंद केजरीवाल के चाचा गिरधारी लाल केजरीवाल, चाची पिस्ता देवी और चचेरी बहन चिंकी रहती है. सुबह रुझानों के वक्त से ही अरविंद केजरीवाल के चाचा का पूरा परिवार टीवी के आगे बैठा था. जैसे-जैसे नतीजे केजरीवाल के पक्ष में आने लगे तो परिवार के लोगों के चेहरे भी खुशी में झूमने लगे.
सिवानी में ही जन्में हैं अरविंद केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मूल रूप से भिवानी जिले के उपमंडल सिवानी के रहने वाले हैं. 16 अगस्त 1968 को जन्माष्टमी के दिन शहर की अनाज मंडी की दुकान नंबर 30 के ऊपर बने घर में उनका जन्म हुआ था. देश आज भले ही दिल्ली के सीएम को अरविंद केजरीवाल के नाम से जानता और पहचानता होगा, लेकिन घर पर परिजन उन्हें किशन के रूप में ही जानते है.