हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के अरुण रंगा का हुआ WPPC-2019 में चयन, भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व - विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप

भिवानी के अरूण रंगा को विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. अरूण अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीत चुके हैं. कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में अरूण रंगा के अलावा 14 अन्य खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है.

भिवानी के अरुण रंगा का हुआ WPPC-2019 में चयन, भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

By

Published : Jul 9, 2019, 6:11 PM IST

भिवानी: कजाकिस्तान के अस्ताना में 8 से 21 जुलाई तक आयोजित की जाने वाली विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 में भिवानी के पैरा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी अरूण रंगा का चयन हुआ है. उनका यह चयन पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से किया गया है. खिलाड़ी अरूण रंगा अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक जीत चुके हैं. भिवानी के अरूण रंगा मूलरूप से महम के गांव निंदाना (जिला रोहतक) के रहने वाले हैं और वर्ष 2009 में जवाहर नवोदय विद्यालय देवराला से पास आउट हुए हैं.

अपनों की दुआएं लिए पहुंच गए कजाकिस्तान!
उनके साथियों का कहना है कि वो कजाकिस्तान में आयोजित की जाने वाली विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाएंगे. कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में अरूण रंगा के अलावा 14 अन्य खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है, जो टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे.

कोच की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरा रंगा!
इस प्रतियोगिता में अरूण रंगा के साथ उनके कोच राष्ट्रपति अवार्डी जोगिन्द्र सिंह सलूजा व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव भी टीम में शामिल रहेंगे. जोगिन्द्र सिंह सलूजा के मार्गदर्शन में खिलाड़ी अरूण रंगा ने भी वर्ष 2018 में दुबई में आयोजित विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था.इसके अलावा वे राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेक पदक जीत चुके हैं. उन्हें भी अरुण पर गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details