भिवानी : अग्रिपथ योजना (agnipath scheme) के तहत भिवानी के स्थानीय भीम स्टेडियम में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन 12 से 25 नवंबर तक किया जाएगा. इस रैली में जिले के साथ-साथ चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी के युवा भाग लेंगे. भर्ती रैली की तैयारियों से जुडे़ सभी विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. इस बात की जानकारी उपायुक्त नरेश नरवाल ने दी है. उन्होंने भर्ती रैली की तैयारी को लेकर अधिकारियों से जायजा लिया. साथ ही स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित बैठक में उन्होंने जरूरी निर्देश भी जारी (Army Recruitment Rally in Bhiwani) किए.
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिले में सेना भर्ती के सुचारू संचालन के लिए एसडीएम भिवानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. भर्ती के दौरान बाहर से आने वाले अधिकारियों के लिए रहने की समुचित व्यवस्था की गई है. भर्ती रैली के दौरान सभी व्यवस्थाएं जैसे शैचालयों का प्रबंध, पीने के पानी की व्यवस्था सहित अन्य दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया (Agnipath scheme in Bhiwani) गया.