भिवानी:सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल (Bhiwani Viral Video) हो रहा है. वीडियो में सेना के एक जवान को उसका ही भाई जमीन जयदाद के लिए बुरी तरीके से पीटता दिखाई दे रहा है. बड़े भाई ने छोटे भाई को लेकर इतना पीटा कि घायल युवक को चौधरी बंसीलाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. मामला सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक घटना भिवानी जिले के बवानीखेड़ा के वार्ड नम्बर 6 की है. वीडियो में मार खाते युवक का नाम जगमिंद्र है. जगमिंद्र सेना में कार्यरत है और उसकी पोस्टिंग अमृतसर में है. वहीं दोनों भाइयों के पिता भी फौज से सेवानिवृत्त रहे चुके हैं. जगमिंद्र और उसकी माता रूपमती ने बताया कि जगमिंद्र के पिता जगदीश ने दोनों भाइयों बीच जमीन (Army Man Beaten video in bhiwani) का बंटवारा कर दिया था. पीड़ित की मां का कहना है कि उसके बाद बड़े भाई के तेवर बदल गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.