हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bhiwani Crime News: जमीनी विवाद में फौजी भाई को लाठी-डंडों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - Etv Bharat Haryana News,

Bhiwani Crime News:भिवानी के बवानीखेड़ा गांव का एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया (Bhiwani Viral Video) पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सेना के एक जवान को उसका भाई ही जमीन जयदाद के लिए बुरी तरीके से पीटता दिखाई दे रहा हैं.

जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को डंडों से पीटा
Army Man Beated By Brother For Land Dispute

By

Published : Jan 25, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 7:13 PM IST

भिवानी:सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल (Bhiwani Viral Video) हो रहा है. वीडियो में सेना के एक जवान को उसका ही भाई जमीन जयदाद के लिए बुरी तरीके से पीटता दिखाई दे रहा है. बड़े भाई ने छोटे भाई को लेकर इतना पीटा कि घायल युवक को चौधरी बंसीलाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. मामला सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक घटना भिवानी जिले के बवानीखेड़ा के वार्ड नम्बर 6 की है. वीडियो में मार खाते युवक का नाम जगमिंद्र है. जगमिंद्र सेना में कार्यरत है और उसकी पोस्टिंग अमृतसर में है. वहीं दोनों भाइयों के पिता भी फौज से सेवानिवृत्त रहे चुके हैं. जगमिंद्र और उसकी माता रूपमती ने बताया कि जगमिंद्र के पिता जगदीश ने दोनों भाइयों बीच जमीन (Army Man Beaten video in bhiwani) का बंटवारा कर दिया था. पीड़ित की मां का कहना है कि उसके बाद बड़े भाई के तेवर बदल गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.

जमीनी विवाद में फौजी भाई को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- हरियाणा:भरी पंचायत में गांव वालों ने बेरहमी से की चोरों की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

पीड़ित जगमिंद्र के मुताबिक उसके पिता ने बड़े भाई के नाम जमीन करवा दी थी. जिसके बाद वो अपने माता-पिता को भी मारने लगा था. जगमिंद्र का आरोप है कि उसका भाई जमीन की लालच में इस हद तक पहुंच गया कि माता पिता को घर से बाहर निकाल चुका है. जब वो अपने लिए एक दुकान बना रहा था, तो उसके भाई और भाभी ने मारने की कोशिश की. जगमिंद्र ने बताया कि उसके भाई ने उसे और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल पीड़ित जगमिंद्र घायल होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 25, 2022, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details