भिवानी: केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से काम कर रही है. ऐसे में प्रदेश के कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री जेपी दलाल के निर्देशानुसार भिवानी में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana in Bhiwani) के तहत किसानों की आय बढ़ाने व रोजगार के नए अवसर सर्जन करने के उद्देश्य से मत्स्य विभाग द्वारा विभिन्न स्कीमों के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिसके लिए इच्छुक आवेदक 31 जनवरी से 15 फरवरी तक आवेदन कर (Applications under PMMSY in Bhiwani) सकते है.
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला मत्स्य अधिकारी सिकंदर सिंह सांगवान ने बताया कि मत्स्य पालन के लिए इच्छुक किसान अपनी भूमि अथवा 10 वर्ष के लिए भूमि लीज पर लेकर मीठे या खारे पानी में मछली पालन व्यवसाय कर सकते है. इसके अलावा बंजर भूमि अथवा कृषि अनुपयोगी भूमि को उपयोग में लाकर रोजगार सृजन करते हुए लाखों रुपए की आय प्रति वर्ष कमा सकते हैं. सिकंदर सिंह सांगवान ने बताया कि नीली क्रांति को बढावा देने के लिए मछली पालन एक बेहतर व्यवसाय है. जिसे अपनाकर किसान अपनी आजीविका में बढ़ोतरी कर आर्थिक रूप से समृद्व एवं खुशहाल बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस जिले में किसानों ने फिर लगाया पक्का मोर्चा, जानिए क्या हैं मांगें