भिवानी: जिले के ढाणा नरसाण निवासी नवीन को चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम के इंचार्ज एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि आरोपी को देवीलाल चौके से गुप्त सूचना के आधार पर एचसी राजेश बामल के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है. नवीन बचपन से ही चोरी का आदि है. छोटी-बड़ी चोरी कर ये अपनी शराब की लत पूरी करता था.
उन्होंने बताया कि ढाणा नरसान निवासी नवीन ने 19 मार्च को महम गेट पर डॉ. विकास डैंटल क्लीनिक के यहां से चोरी की थी. नवीन से चोरी की दो मोपेड, इनवर्टर, बैट्री, गैस सिलेंडर, डीजे का सामान सहित चोरी का काफी सामान बरामद किया गया है.