हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी का एक ऐसा चोर जो शराब के लिए करता था चोरी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे - etv bharat

एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोर से बड़ी मात्रा में चोरी किया सामान बरामद.

पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर

By

Published : Jul 13, 2019, 2:53 PM IST

भिवानी: जिले के ढाणा नरसाण निवासी नवीन को चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम के इंचार्ज एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि आरोपी को देवीलाल चौके से गुप्त सूचना के आधार पर एचसी राजेश बामल के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है. नवीन बचपन से ही चोरी का आदि है. छोटी-बड़ी चोरी कर ये अपनी शराब की लत पूरी करता था.

क्लिक कर वीडियो देखें

उन्होंने बताया कि ढाणा नरसान निवासी नवीन ने 19 मार्च को महम गेट पर डॉ. विकास डैंटल क्लीनिक के यहां से चोरी की थी. नवीन से चोरी की दो मोपेड, इनवर्टर, बैट्री, गैस सिलेंडर, डीजे का सामान सहित चोरी का काफी सामान बरामद किया गया है.

एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि नवीन बचपन से चोरी का आदि है और इसकी इसी हरकत से परेशान होकर दो साल पहले इसकी पत्नी इसे छोड़ कर चली गई.

यह भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: चलती बस में जलकर राख हो गईं 2 सवारियां, 12 लोग झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details