भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET एग्जाम की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी (Answer key of HTET exam) विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board ) की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) के अभ्यर्थी संबंधित सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी यहां देख सकते हैं. किसी अभ्यर्थी को यदि किसी प्रश्न-पत्र या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी उत्तर के बारे में कोई आपत्ति हो तो वो इस संबंध में 5 से 7 दिसंबर शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि HTET परीक्षा प्रदेश में 3 व 4 दिसंबर को सम्पन्न हुई थी. इस परीक्षा के सभी लेवल की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्र-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्र या उत्तरकुंजी में दिए गए उत्तर के बारे में कोई आपत्ति हो तो वेबसाइट पर आपत्ति जता सकते हैं.