हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET परीक्षा: ड्राफ्ट उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड, 7 दिसंबर तक अभ्यर्थी दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

HTET परीक्षा के सभी लेवल की उत्तरकुंजी (Answer key of HTET exam) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. अभ्यर्थी अपनी आपत्ति 7 दिसंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे. इसके बाद आई किसी भी आपत्ति पर बोर्ड कोई विचार नहीं करेगा.

Answer key of HTET exam uploaded on Haryana School Education Board website
HTET परीक्षा: ड्राफ्ट उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड, 7 दिसंबर तक अभ्यर्थी दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

By

Published : Dec 5, 2022, 12:24 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET एग्जाम की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी (Answer key of HTET exam) विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board ) की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) के अभ्यर्थी संबंधित सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी यहां देख सकते हैं. किसी अभ्यर्थी को यदि किसी प्रश्न-पत्र या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी उत्तर के बारे में कोई आपत्ति हो तो वो इस संबंध में 5 से 7 दिसंबर शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि HTET परीक्षा प्रदेश में 3 व 4 दिसंबर को सम्पन्न हुई थी. इस परीक्षा के सभी लेवल की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्र-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्र या उत्तरकुंजी में दिए गए उत्तर के बारे में कोई आपत्ति हो तो वेबसाइट पर आपत्ति जता सकते हैं.

पढ़ें:Students protest in Faridabad: ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला, प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

इस संबंध में पूर्ण तथ्यों सहित 5 से 7 दिसंबर शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. अभ्यर्थी को एक हजार रुपए शुल्क प्रति प्रश्र के अनुसार जमा करवाना होगा. अभ्यर्थी अपनी आपत्ति ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकेंगे. यदि किसी प्रश्र के संबंध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्र के लिए जमा शुल्क अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद वापस कर दिया जाएगा.

पढ़ें:भगवान भरोसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड! HTET परीक्षा के सफल संचालन के लिए किया हवन

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रश्र-पत्र व उत्तरकुंजी के संबंध में 7 दिसंबर शाम 5 बजे के बाद प्राप्त होने वाली किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. बिना किसी नोटिस के आपत्ति अस्वीकृत कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसी अन्य माध्यम से प्राप्त किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details