भिवानी : रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखतें हुए एक अप्रैल 2021 से सभी स्पेशल ट्रेनों को जनरल गाड़ी में बदला जाएगा जिसमें एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04725/26 जो कि भिवानी से मथुरा के लिए जाती है एवं गाड़ी संख्या 04734/33 श्रीगंगानगर से रेवाड़ी जाने एवं आने वाली गाडिय़ां रिजर्वेशन की जगह अब जरनल गाडिय़ां हो जाएगी. जिससे आम जनता काफी खुश है.
इन गाड़ियों में रिजर्वेशन समाप्त हो जाएगा इससे रेल यात्रियों व व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी. संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने संघ के कार्यालय में बुलाई गई मिटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा लिया गया यह फैसला दैनिक रेल यात्रियों व व्यापारियों के लिए बहुत खुशी की बात है.
महाबीर डालमिया ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए जनहित में रेलवे से ये मांग की कि लंबे समय से बंद पड़ी एकता एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेनों को भी तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाएं और दैनिक यात्रियों के लिए एमएसटी की सुविधा शूरू की जाए.
ये भी पढ़ें: यमुना नगरः ना फोन आया, ना ओटीपी पूछा फिर भी अकाउंट से पैसे गायब
और जब तक ये सुविधा उपलब्ध नहीं होती है, तब तक दिल्ली आने जाने वाले दैनिक यात्रियों को रिटर्न टिकट भी जारी किए जाए ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके साथ ही यात्रियों के लिये प्लेटफार्म टिकट की सुविधा भी शुरु की जाएं व इसके साथ-साथ गोरखधाम एक्सप्रेस व कालिंदी एक्सप्रेस के जाने के समय जरनल टिकट खिडक़ी को भी शूरू किया जाए.