हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा की रैली को बताया तमाशा, बोले- कुछ सहा भी ना जाए और रहा भी ना जाए

बालाकोट हमले पर अनिल विज ने कहा कि अब तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मान चुके हैं कि बालाकोट पर भारत ने हमला किया था. जो नेता इस पर सवाल खड़े कर रहे थे. उनको सबूत मिल गया है. ऐसे में उन नेताओं को माफी मांगनी चाहिए.

By

Published : Aug 17, 2019, 7:40 PM IST

अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा (डिजाइन फोटो)

अंबाला: रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में परिवर्तन रैली करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व सीएम रैली में नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं. भूपेंद्र हुड्डा की रैली को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उन पर तंज कसा है.

अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज, क्लिक कर सुनें क्या कहा विज ने

अनिल विज का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा की अलग पार्टी बनाने के सवाल पर कहा कि आदमी तो वही रहेगा चाहे वो पार्टी में रहकर चुनाव लड़े या फिर अगल पार्टी बनाकर. विज ने कहा कि ये व्यक्ति वही है, जिस पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज है. पार्टी बदलने से केस नहीं बदलेंगे, पार्टी बदलने से किरदार नहीं बदलेगा. रहेगा तो वही हुड्डा जिसने जेल में जाना है.

'भूपेंद्र हुड्डा की रैली तमाशा'
अनिल विज यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा का तो वो हाल है कि कुछ सहा भी ना जाए और रहा भी ना जाए. अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा की रैली को तमाशा बताया.

ये भी पढ़ें- यहां देखें मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का शेड्यूल, रोहतक का 'किला' भेदने की तैयारी?

'नेताओं को मांगनी चाहिए माफी'
इसके बाद बालाकोट हमले पर विज ने कहा कि अब तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मान चुके हैं कि बालाकोट पर भारत ने हमला किया था. जो नेता इस पर सवाल खड़े कर रहे थे. उनको सबूत मिल गया है. ऐसे में उन नेताओं को माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details