भिवानी: प्रदेश में एनएचएम कर्माचारियों की हड़ताल जारी है. वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार की मुश्किले बढ़ा दी हैं.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल का अल्टीमेटम दे दिया है. भिवानी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने श्रमिक का दर्जा देने और वेतन सहित अनेक मांगों के लिए सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ शनिवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगया. मांगों को पूरा करने को लेकर 14 फरवरी तक अल्टीमेटम दिया है. इस दौरान मांगें नहीं माना गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.