भिवानी: टोहाना में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप, 24 फरवरी को आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में गांव तिगड़ाना के अमित तंवर ने 55 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
अमित तंवर बने मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप, 55 किग्रा भार वर्ग में झटका गोल्ड - Political
राष्ट्रीय स्तर की मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप में गांव तिगड़ाना के अमित तंवर ने 55 किग्रा भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता.
![अमित तंवर बने मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग फिटनेस चैंपियनशिप, 55 किग्रा भार वर्ग में झटका गोल्ड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2563823-779-1c29caab-329f-4e32-b282-078acf14f346.jpg)
बता दें कि इस बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन (यूआईबीएफएफ) चैंपियनशिप का आयोजन रतिया रोड स्थित आरके पैलेस में किया गया है. स्वर्ण पदक विजेता अमित के भिवानी पहुंचने पर गांव के लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. साथ ही नगर पालिका परिषद के वाइस चेयरमैन मामनचंद डॉ प्रदीप भाटी ने गणमान्य व्यक्तियों को नकद ईनामी राशि देकर अमित तंवर को सम्मानित किया. उधर अमित के कोच ने भी अमित की इस जीत की खुशी जाहिर करते हुए अमित को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अमित ने प्रेदश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है.अमित तवंर ने जीते गोल्ड मेडल का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है. अमित ने अपनी जीत को शहीदों को भी समर्पित की है.