भिवानी: प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती. भिवानी के अमित शर्मा से ये पंक्तियां एकदम सटीक बैठती हैं. भिवानी जिले के गांव डूडीवाला निवासी (dudiwala village bhiwani haryana) अमित शर्मा ने अपनी मेहनत के बूते बतौर वैज्ञानिक इसरो (bhiwani student selected in isro) में जगह बनाई है. ग्रामीण तबके में स्थित सरस्वती विद्या विहार आसलवास दुबिया के स्कूल में अमित शर्मा ने 12वीं में तालीम हासिल की.
इस दौरान अमित ने सपना भी संजोया था कि वो वैज्ञानिक बनकर देश सेवा करेगा. उसके सपने को साकार करने के लिए पिता ने कर्ज लिया, तो स्कूल के प्रबंध निदेशक ने भी समय-समय पर सहायता की. इस विद्यार्थी की मेहनत का परिणाम है कि आज उसने इसरो में जगह बनाई है. इसरो में वैज्ञानिक चुने जाने पर स्कूल पहुंचे अमित शर्मा का विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ, स्कूल प्रबंधन ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजवीर सिंह ने विद्यार्थी की यादों को ताजा किया.