भिवानी:उन्नाव कांड मामले में तीन पीड़ित लड़कियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भिवानी में रविवार को समस्त अंबेडकर कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया. इस दौरान अंबेडकर कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई.
दरअसल समस्त अंबेडकर कार्यकर्ताओं ने रविवार को भिवानी के नेहरू पार्क से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और कहा कि योगी सरकार आने के बाद महिलाओं के प्रति अपराधों में इजाफा हुआ है.