हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उन्नाव कांड के विरोध में भिवानी में लोगों ने किया प्रदर्शन - अंबेडकर कार्यकर्ता विरोध उन्नाव कांड भिवानी

उन्नाव कांड के विरोध में भिवानी में अंबेडकर कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकालकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा.

ambedkar activists protest against unnao case  in bhiwani
उन्नाव कांड के विरोध में भिवानी में अंबेडकर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 21, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:42 PM IST

भिवानी:उन्नाव कांड मामले में तीन पीड़ित लड़कियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भिवानी में रविवार को समस्त अंबेडकर कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया. इस दौरान अंबेडकर कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग उठाई.

दरअसल समस्त अंबेडकर कार्यकर्ताओं ने रविवार को भिवानी के नेहरू पार्क से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और कहा कि योगी सरकार आने के बाद महिलाओं के प्रति अपराधों में इजाफा हुआ है.

उन्नाव कांड के विरोध में भिवानी में अंबेडकर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:पानीपत: जागरण में घुसकर 20 से 25 युवकों ने जमकर मचाया उत्पात

उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि महिलाओं के साथ बढ़ते हुए अपराधों पर सरकार अंकुश लगाए व पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया जाए. उन्होंने मांग की कि गैंगरेप व हत्या मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए, ताकि पीड़िता के परिजनों को न्याय मिल सके.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details