भिवानी: मुंबई में हुई एमेच्योर ओलंपिया अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शहर के एमसी कॉलोनी निवासी अमनदीप चौहान (Body Builder Amandeep) ने गोल्ड मेडल जीता है. अमनदीप ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच व परिजनों को दिया. उनकी इस उपलब्धि से शहर के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है. अमनदीप के मामा रविंद्र परमार ने बताया कि अमनदीप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रो. छत्तर सिंह चौहान के पौत्र हैं.
वे लंबे समय से बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. अमनदीप इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं. उनके अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने ने बॉडी बिल्डिंग खेल से जुड़े शहर के युवाओं को नई उम्मीद दी है. उन्होंने अमनदीप के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर अमनदीप के कोच दुपेंद्र बजाज ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 1300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.