भिवानी: आज साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लग गया है. सुबह 9.15 मिनट पर लगा सूर्य ग्रहण शाम 3.04 बजे तक चला. सूर्य ग्रहण के दौरान भारत के कई शहरों में आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आ रहा है. सूर्य ग्रहण को लेकर छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी के सभी छोटे-बड़े मंदिरों के पट बंद रहे.
श्रद्धालुओं ने मंदिरों की बजाय अपने घर पर ही सूर्य ग्रहण के चलते भगवान सूर्यदेव और अन्य देवी-देवताओं की पूजा की. इस बारे में मंदिर के पुजारी चरणदास ने बताया कि ये सूर्य ग्रहण कुछ ही क्षेत्रों मे दिखाई देगा और ये ग्रहण प्रभावकारी रहेगा. कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्य ग्रहण मेले को लेकर सरकार ने जो फैसले लिए, उसको सही बताया.
सूर्य ग्रहण के दौरान भिवानी की छोटी काशी मंदिर बंद, देखें वीडियो बता दें कि हरियाणा में कुरुक्षेत्र हमेशा से सूर्य ग्रहण में मुख्य केंद्र रहा है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना के चलते इस बार सूर्य ग्रहण मेला नहीं लगेगा, जिसके चलते कुरुक्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्होंने सरकार के इस निर्णय को सही बताया. उन्होंने कहा कि रविवार को छोटी काशी के सभी मंदिरों के पट सूर्यग्रहण के चलते बंद किए गए.
जब सूतक खत्म हो जाएगा, तब मंदिर के पट खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि उसके बाद ही भक्त हनुमान जी और भगवान श्रीराम के दरबार के दर्शन कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों पर ही भगवान की स्तुति करें, ताकि सूर्य देव का प्रभाव किसी पर बुरा न पड़े.
ये भी पढ़ें-कैसे होता है सूर्य ग्रहण, जानें ग्रहण से जुड़े तथ्य