हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में महिला कुश्ती चैंपियनशिप का हुआ आगाज, देशभर की 800 पहलवान दिखाएंगी दमखम - हरियाणा खेल समाचार

भिवानी में सोमवार से अखिल भारतीय फ्री स्टाइल महिला कुश्ती चैंपियनशिप का आगाज हुआ है. देश भर के 113 विश्वविद्यालयों से करीबन 800 महिला पहलवान इस प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगी.

women Wrestling Championship in bhiwani
women Wrestling Championship in bhiwani

By

Published : Mar 14, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 6:02 PM IST

भिवानी: जिले के बहल गांव में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप 2021-22 (bhiwani Inter University Women's Wrestling Championship) का आयोजन करवाया जा रहा है. यह प्रतियोगिता आज से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगी. तीन दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल महिला कुश्ती की देश भर के विभिन्न 113 विश्वविद्यालयों से करीबन 800 महिला पहलवान अपना दमखम दिखा रही हैं व एक हजार के लगभग अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. देश भर से आई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान इसमें अपने कुश्ती के दांवपेच दिखा रही हैं, जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आमजन भी पहुंचे हैं.

गौरतलब है कि भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर की अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है. सीबीएलयू भिवानी के खेल निदेशक डॉ. सुरेश मलिक ने बताया कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा इस वर्ष महिला कुश्ती का आयोजन सीबीएलयू को सौंपा गया है. सीबीएलयू यह आयोजन बीआरसीएम शिक्षण संस्थान बहल में आयोजित कर रहा है. जिसमें 113 से ज्यादा विश्वविद्यालयों की करीब 800 महिला पहलवान भाग ले रही हैं.

इससे पहले सीबीएलयू ने बीआरसीएम संस्थान में वर्ष 2018 में भी पुरूषों की अखिल भारतीय फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें करीब 1500 पहलवानों ने भाग लिया था. इस बार होने वाली फ्री स्टाइल की कुश्ती प्रतियोगिता में 17 से 26 आयु वर्ग की महिला खिलाड़ियों के दांव पेच देखने को मिलेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आने वाली महिला खिलाड़ियों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था बीआरसीएम शिक्षण समिति के द्वारा संचालित उच्च शिक्षा संस्थान में की गई है. प्रतियोगिता में अलग अलग भार वर्ग के अनुसार 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किलाग्राम भार वर्ग की श्रेणी बनाई गई है.

ये भी पढ़ें-भिवानी में कुश्ती महाकुंभ का हुआ आगाज, 207 विश्वविद्यालयों के 17 सौ पहलवान दिखाएंगे दमखम

वहीं मध्य प्रदेश से आई महिला खिलाड़ी मोनिका राठौड़, उज्जन से आई महिला पहलवान अवंतिका, गुजरात से आई मैथिली सोलंकी व महाराष्ट्र से आई महिला पहलवान मयूरी ने बताया कि उन्हें हरियाणा में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहुंचकर काफी खुशी हो रही है. इस प्रतियोगिता के बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. देश भर से बेटियां कुश्ती जैसे दमखम वाले खेल में आज अपने हाथ आजमा रही हैं तथा वे भविष्य में देश के लिए कुश्ती के खेल में गोल्ड मेडल लाने की इच्छा से यहां अपने कुश्ती के जौहर दिखाने के लिए पहुंची हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 14, 2022, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details