हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बढ़ते ओमीक्रोन का खतरा: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप रद्द - महिला कुश्ती चैंपियनशिप रद्द

ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप को रद्द (women wrestling championship canceled) कर दिया है.

women wrestling championship canceled
women wrestling championship canceled

By

Published : Jan 2, 2022, 2:00 PM IST

भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (chaudhary bansilal university) में 15 से 17 जनवरी तक तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप (all india inter university women wrestling championship) का आयोजन होना था. जिसे हरियाणा सरकार ने कोरोना और ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया है. ये जानकारी चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय डीन के विद्यार्थी कल्याण एवं खेल विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश मलिक ने दी.

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इसे रद्द करने के आदेश दिए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप (all india inter university women wrestling championship) को आगामी आदेशों तक और सामान्य स्थिति होने तक रद्द कर दिया है.

सुरेश मलिक के मुताबिक कुलपति प्रोफ्रेसर राजकुमार मित्तल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय (chaudhary bansilal university) द्वारा पहले भी अखिल भारतीय स्तर की दो ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला एवं पुरुष कुश्ती चैंपियनशिपों का आयोजन किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिनी लॉकडाउन! पांच जिलों में सिनेमा, मॉल, खेल परिसर बंद, दुकानें शाम पांच बजे तक खुलेंगी

ये राष्ट्रीय स्तर का तीसरा आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित (women wrestling championship canceled) किया जाना था. उन्होनें सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वो मास्क जरूर लगाएं, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के साथ-साथ हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग करें और उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखें. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details