भिवानी: भिवानी में शनिवार से 44वीं ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट (All India Civil Services Kabaddi Tournament Bhiwani) का आगाज हो गया है. देश के 26 राज्यों के करीब एक हजार खिलाड़ी व कोच इस खेल महाकुंभ में जुटे हैं. भिवानी के भीम स्टेडियम में 44वीं ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 21 सितंबर के बीच खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा सिविल सेक्रेटेरिएट ऑल इंडिया बोर्ड के तत्वावधान में करवाया जा रहा है.
भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान, खेल उपनिदेशक एवं नोडल ऑफिसर राममेहर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला, मुख्य अतिथि ने कर दिया है. ये प्रतियोगिता भीम स्टेडियम में 18 से 20 सितंबर तक चलेगी. तीन दिन चलने वाली ये प्रतियोगिता शानदार रहेगी. इस आयोजन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल, राकेश, आशा देवी, दीपक कुमारी, गुमान सिंह आदि ने भी हिस्सा लिया.