हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ ने डीसी को सौंपा ज्ञापन - भिवानी सर्व कर्मचारी संघ का विरोध

सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से सरकार को कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है.

All employees union gave notice to DC against anti policies
भिवानी:कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ ने डीसी को दिया नोटिस

By

Published : Nov 5, 2020, 5:32 PM IST

भिवानी:भिवानी में वीरवार को सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से सरकार के नाम भेजा ज्ञापन. सर्व कर्मचारी संघ का कहना हैं कि सरकार के वायदा खिलाफी के विरोध में 26 नवम्बर को सर्व कर्मचारी संघ द्वारा पूरे प्रदेश में देश व्यापी हड़ताल करेंगे.

सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी नेहरू पार्क में एकत्रित हुए. कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. इस दौरन उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने वायदे किये थे कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देगी. कर्मचारियों को सामान काम सामान वेतन देगी, लेकिन अब सरकार रोजगार खत्म कर रही है.

ये भी पढ़ें:हांसी की ऑटो मार्केट में हुडा विभाग ने 30 दुकानों पर चलाया पीला पंजा

सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र दिनोद ने इस मौके पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर को पूरे प्रदेश में देशव्यापी हड़ताल की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि आज इसी संदर्भ में वे डीसी को नोटिस के माध्यम से इजाजत मांगा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details