भिवानी:भिवानी में वीरवार को सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से सरकार के नाम भेजा ज्ञापन. सर्व कर्मचारी संघ का कहना हैं कि सरकार के वायदा खिलाफी के विरोध में 26 नवम्बर को सर्व कर्मचारी संघ द्वारा पूरे प्रदेश में देश व्यापी हड़ताल करेंगे.
सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी नेहरू पार्क में एकत्रित हुए. कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. इस दौरन उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व बीजेपी ने वायदे किये थे कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देगी. कर्मचारियों को सामान काम सामान वेतन देगी, लेकिन अब सरकार रोजगार खत्म कर रही है.