हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: अखिल भारतीय किसान सभा ने फसल गिरदावरी में भेदभाव के लगाए आरोप - भिवानी खबर

अखिल भारतीय किसान सभा ने भिवानी लघु सचिवालय के बाहर जिला स्तरीय प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार पर फसल गिरदावरी में भेदभाव करने के आरोप लगाए.

akhil bhartiye kisan sabha protest against fasal girdawari in bhiwani
भिवानी: लघु सचिवालय के बाहर अखिल भारतीय किसान सभा का धरना, फसल गिरदावरी में भेदभाव के लगाए आरोप

By

Published : Sep 28, 2020, 2:19 PM IST

भिवानी: अखिल भारतीय किसान सभा ने सोमवार को लघु सचिवालय के बाहर जिला स्तरीय प्रदर्शन करते हुए फसलों की स्पेशल गिरदावरी सही तरीके से ना करवाए जाने को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए.

किसानों का कहना है कि मौजूदा सरकार ने फिलहाल सफेद मक्खी से खराब कपास की स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए हैं, जबकि उनकी कपास अन्य कारणों से भी बर्बाद हुई है. इसलिए सरकार को दूसरी वजहों से खराब हुई फसलों की भी गिरदावरी देनी चाहिए.

अखिल भारतीय किसान सभा ने फसल गिरदावरी में भेदभाव के लगाए आरोप

कपास के अलावा अन्य फसलों की भी गिरदावरी की मांग

किसानों ने कहा कि सरकार ने सिर्फ कपास की खराब हुई फसल की गिरदावरी के आदेश दिए हैं लेकिन अन्य फसलों की गिरदावरी के आदेश नहीं दिए हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि सफेद मक्खी के अलावा कपास के अन्य कारणों से बर्बाद होने और अन्य फसलों में जो नुकसान हुआ है, उसके विषय पर स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए जाए ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके.

कृषि अध्यादेश के विरोध में भी किसानों ने दिया धरना

किसानों ने ये भी मांग उठाई है कि लंबे समय से ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए जा रहे उन्हें तुरंत जारी किया जाए. किसान सभा तोशाम के ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि स्पेशल गिरदावरी के अलावा वो कृषि अध्यादेश के विरोध में भी आज धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि किसान अध्यादेश किसानों के लिए एक काला कानून है उसे सरकार वापस लें.

ये भी पढ़िए: कृषि कानून के खिलाफ रोष, जगह-जगह विरोध, धरने पर बैठे पंजाब के सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details