हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कानूनी अड़चन नहीं आई तो भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से लडूंगा लोकसभा चुनाव 2024- अभय चौटाला

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला भिवानी अपने समर्थक चौधरी रतिराम नंबरदार के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रतिक्रिया दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर भी अजय चौटाला ने कटाक्ष किया.

ajay chautala on birender singh
ajay chautala on birender singh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 27, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 7:08 PM IST

भिवानी: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने लोकसभा चुनाव 2024 पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र पर भी कटाक्ष किया. एक सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने तो काफी समय पहले से ही चुनाव की तैयारी कर दी है. उन्होंने कहा कि हम लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें- Faridabad News: नव संकल्प रैली में डिप्टी सीएम ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का किया दावा

अजय चौटाला ने साफ किया कि अगर कोई कानूनी अड़चन नहीं हुई तो इस बार वो भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. अगर कानूनी अड़चन रही तो दिग्विजय चौटाला भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगे. हिसार की उचाना विधानसभा सीट को लेकर चौधरी बीरेंद्र सिंह और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बीच एक जंग सी छिड़ी है.

बीरेंद्र सिंह उचाना विधानसभा सीट पर अपना हक जता रहे हैं. तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपना. इस मुद्दे पर दोनों के बीच बयानबाजी भी हो चुकी है. बता दें कि अजय चौटाला भिवानी अपने समर्थक चौधरी रतिराम नंबरदार के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर अजय चौटाला ने कटाक्ष किया.

ये भी पढ़ें- Haryana Assembly Election 2024: AAP नेता अनुराग ढांडा का आरोप- JJP को 90 विधानसभा सीट पर नहीं मिलेंगे उम्मीदवार

अजय चौटाला ने कहा कि बीरेंद्र सिंह सठिया गए हैं और उनके सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह को कोई जानता नहीं. आज भी हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोग हिसार से दुष्यंत को सांसद मानते हैं. उन्होंने कहा कि जेजेपी मिशन-2024 की तैयारी में काफी समय से जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव 2024 क्या बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी? इस सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि दोनों पार्टी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेगी, क्योंकि खुद पीएम मोदी घोषणा कर चुके हैं कि जेजेपी एनडीए का हिस्सा है.

Last Updated : Aug 27, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details