हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में गठबंधन सरकार ने पूरे किए 60 प्रतिशत वादे, बाकी पर काम जल्द- अजय चौटाला

हरियाणा में भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ( BJP JJP coalition government in Haryana) जनता से किए वादों को पूरा करते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतर रही है. सरकार ने 60 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं. डॉ.अजय चौटाला (Dr Ajay Chautala) ने इसका दावा करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार ने कोविड काल में भी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विकास कार्य करवाए हैं.

Dr Ajay Chautala on BJP JJP coalition government in Haryana
हरियाणा में भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ने पूरे किए 60 प्रतिशत वादे- डॉ. अजय चौटाला

By

Published : Dec 5, 2022, 3:05 PM IST

भिवानी: हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक (Minister Anoop Dhanak) ने भिवानी जिला के लोहारू, बहल व सिवानी का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी. मंत्री ने अधिकारियों को इनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए. इस दौरान जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद डॉ. अजय चौटाला (Ajay Chautala) भी मौजूद रहे. चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने जो वादे किए थे, वे 60 प्रतिशत पूरे कर दिए हैं.

आगामी दो वर्षों में शेष सभी वादे पूरे कर दिए जाएंगे. मंत्री अनूप धानक ने कहा कि भाजपा व जेजेपी गठबंधन सरकार (BJP JJP coalition government in Haryana) ने प्रत्येक वर्ग के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने जरूरतमंद व्यक्ति व परिवार को फायदा पहुंचाया है. जनसमस्याएं सुनने के दौरान श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि भाजपा व जेजेपी गठबंधन सरकार ने प्रत्येक वर्ग के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है.

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने जरूरतमंद व्यक्ति व परिवार को फायदा पहुंचाया है. युवाओं को रोजगार देने के लिए अनेक योजनाएं लागू की जा रही है. मंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों को बिना मांगे उनके हक दिए जा रहे हैं. हरियाणा सरकार (Haryana government) लोगों को पारदर्शी सुशासन मुहैया करवा रही है. प्रदेश में भाजपा-जेजेपी की संयुक्त सरकार महापुरुषों के विचारों का अनुसरण करते हुए अंत्योदय की भावना से काम कर रही है.

पढ़ें:अभय चौटाला की यात्रा पर अजय चौटाला का तंज, कहा- यात्रा कोई भी कर ले घुटनों में दम चाहिए

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने, पारदर्शिता व सुगमता लाने के लिए परिवार पहचान-पत्र को अपनाने वाला हरियाणा पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में भ्रष्टाचार पर लगााम लगाने के लिए पोर्टल की शुरुआत की है, जिन पर लोग अपनी शिकायत और सुझाव भेज सकते हैं. इस मौके पर जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि प्रजातंत्र में जनशक्ति ही सबसे बड़ी ताकत होती है.

पढ़ें:अजय चौटाला का दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना, हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बताया जीरो

गठबंधन सरकार जन भावना के अनुसार कार्य कर रही है. गठबंधन सरकार ने कोरोना महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी विकास कार्य करवाए हैं. चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को जेजेपी पार्टी का पाचवां स्थापना दिवस भिवानी में मनाया जा रहा है. यह स्थापना दिवस एतिहासिक होगा. उन्होंने आमजन, पार्टी पदाधिकारियों को इस स्थापना दिवस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का न्योता दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details