भिवानी: भिवानी पहुंचे जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने दावा किया कि 2024 में वो जनता से किए सभी वायदे पूरे करके ही जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे. अजय चौटाला 9 दिसंबर को होने वाली रैली (Bhiwani jjp rally) को लेकर भिवानी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष किया.
बता दें कि हरियाणा सरकार में सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी अपने 5वें स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर (jjp foundation day) को भिवानी में रैली कर रही है. इसको लेकर जेजेपी सुप्रीम डॉ. अजय चौटाला कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने हुडा ग्राउंड में रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
डॉ. अजय चौटाला ने बताया कि जेजेपी के स्थापना दिवस (jjp foundation day) पर होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और ये रैली 2024 के चुनावों में जेजेपी का भविष्य तय करेगी. डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है. स्थापना के महज नो महीने बाद जेजेपी के 10 विधायक बने.