हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहगीरी कार्यक्रम में चलाया गया एड्स दिवस पर जागरुकता अभियान, नि:शुल्क रक्त जांच - bhiwani news

रविवार को भिवानी जिला प्रशासन ने विश्व एड्स दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक किया. लोगों को बताया गया कि एड्स कितनी खतरनाक बीमारी है और ये बीमारी कैसे फैलती है.

aids awareness campaign in rahgiri program bhiwani
aids awareness campaign in rahgiri program bhiwani

By

Published : Dec 1, 2019, 5:01 PM IST

भिवानी: जिला प्रशासन ने रविवार को आमजनता के साथ हुडा पार्क में राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया. जिला प्रशासन ने राहगीरी कार्यक्रम में एड्स जागरुकता कार्यक्रम चलाते हुए लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग (भिवानी) की टीम ने मुफ्त एड्स जांच शिविर का आयोजन भी किया.

इस खास मौके पर भिवानी जिला प्रशासन, आम जनता, स्वास्थ्य विभाग और प्रबुद्ध नागरिक राहगीरी कार्यक्रम में मुख्य तौर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में बताया गया कि एड्स वायरस एक जानलेवा बीमारी है. एड्स संक्रमित सूई, असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ने से मुख्य तौर पर फैलता है.

राहगीरी कार्यक्रम बना एड्स दिवस का जागरुकता अभियान, देखें वीडियो

1988 से मनाया जा रहा है विश्व एड्स दिवस
इस मौके पर भिवानी के उपायुक्त सुजान सिंह और सिविल सर्जन डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता ने राहगीरी कार्यक्रम में आए नागरिकों को विश्व एड्स दिवस पर लाल पट्टी लगाए. उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस 1988 से विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों पर पूरे विश्व में मनाया जा रहा है.

इस दिन पूरी दुनिया में एक दिसंबर को एड्स बीमारी को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाता है और स्वास्थ्य विभाग अपनी प्रदर्शनी लगाकर एड्स से सुरक्षा के बारे में जानकारी देता है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में फेसबुक आईडी हैक कर ठग लिए 15000

उन्होंने बताया कि अकेले भिवानी जिले में 2005 से अब तक एड्स के एक हजार से अधिक मरीज जांचे गए हैं. हर महीने 100 के लगभग एड्स की बीमारी की टैस्टिंग सरकारी अस्पताल में की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details