भिवानी: जिला प्रशासन ने रविवार को आमजनता के साथ हुडा पार्क में राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया. जिला प्रशासन ने राहगीरी कार्यक्रम में एड्स जागरुकता कार्यक्रम चलाते हुए लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग (भिवानी) की टीम ने मुफ्त एड्स जांच शिविर का आयोजन भी किया.
इस खास मौके पर भिवानी जिला प्रशासन, आम जनता, स्वास्थ्य विभाग और प्रबुद्ध नागरिक राहगीरी कार्यक्रम में मुख्य तौर पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में बताया गया कि एड्स वायरस एक जानलेवा बीमारी है. एड्स संक्रमित सूई, असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ने से मुख्य तौर पर फैलता है.
1988 से मनाया जा रहा है विश्व एड्स दिवस
इस मौके पर भिवानी के उपायुक्त सुजान सिंह और सिविल सर्जन डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता ने राहगीरी कार्यक्रम में आए नागरिकों को विश्व एड्स दिवस पर लाल पट्टी लगाए. उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस 1988 से विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों पर पूरे विश्व में मनाया जा रहा है.