भिवानी: आईबा यूथ मेन एंड वूमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का (World Boxing Championship Competition) आयोजन 13 से 27 नवंबर को स्पेन में होने जा रहा है. चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भिवानी से पुरुष टीम रवाना हो गई है. पुरुष टीम अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज व कोच अजय सांई के नेतृत्व में रवाना हुई है. भारतीय पुरुष टीम में शामिल होने के लिए देश भर से 13 खिलाड़ी और चार कोच भाग लेंगे.
ये कोच स्पेन में भारत (Aiba Youth Man and Women World Boxing Championship) का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस मौके पर भिवानी के हालुवास गेट स्थित महताब दास की ढाणी के अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अजय सांई ने बताया कि देश के बॉक्सरों ने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है. इसका उदाहरण बीते दिनों कॉमनवेल्थ खेलों में देखने को मिला. उन्होंने बताया कि आज भारत पूरे विश्व में मुक्केबाजी का गढ़ बनता जा रहा है. यहां के खिलाड़ी विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. जिसमें से सबसे अधिक मुक्केबाज भिवानी जिले से हैं.