हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी शहर में कृषि मंत्री के औचक निरीक्षण से खुली सफाई व्यवस्था की पोल, गंदगी देख भड़के मंत्री ने दिया अधिकारियों को अल्टीमेटम - भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल

Surprise inspection by Agriculture Minister jp dalal: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी शहर में फैली गंदगी को देख कर नाराजगी जाहिर कही है. उन्होंने प्रशासन को दस दिन का समय दिया है. दस दिन के बाद वे दोबारा निरीक्षण करेंगे. यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

inspection by Agriculture Minister jp dalal
कृषि मंत्री का औचक निरीक्षण

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 10:36 PM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज भिवानी शहर की साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. शहर में फैली गंदगी को देख कर मंत्री ने अफसरों को सुधर जाने का अल्टीमेटम दिया है. मंत्री ने कहा कि वे दस दिन के बाद फिर शहर का निरीक्षण करेंगे, अगर फिर गंदगी दिखी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री का औचक निरीक्षण:भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल जिले के डीसी और एडीसी को साथ लेकर शहर में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने निकले. निरीक्षण के दौरान मंत्री जी को कई जगह गंदगी दिखी. करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद शहर में फैली गंदगी को देख मंत्री काफी नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों का जो सहयोग लिया जाना चाहिए वो भी नहीं लिया गया. खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक से सात दिसंबर तक शहरों में सफाई पखवाड़ा चलाने के निर्देश दिए थे. लेकिन इसका प्रभाव संबंधित अधिकारियों पर पड़ता नहीं दिखा.

अधिकारियों को चेतावनी: शहर में फैली गंदगी को देख कर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि प्रशासन को दस दिन का समय दिया गया है. दस दिन के बाद वे दोबारा निरीक्षण करेंगे तथा लोगों से राय लेंगे. फिर कहीं कोई गड़बड़ी या लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इन इलाकों में किया निरीक्षण: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने डीसी नरेश नरवाल, एडीसी अनूपमा अंजली के साथ दो घंटे शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. भगत सिंह चौक से घंटा घर, रोहतक गेट, सब्जी मंडी, एमसी कॉलोनी, जैन चौक, दिनोद गेट, कृष्णा कॉलोनी, ग्वार फैक्ट्री एरिया सहित दर्जनों जगहों का जायजा लिया. अधिकतर जगह गंदगी मिली तो कहीं न सीवरेज सिस्टम ठप मिला.

ये भी पढ़ें:कोरोना के नए वैरिएंट पर हरियाणा सरकार अलर्ट, निपटने के लिए की गई मॉकड्रिल, जुकाम,खांसी, बुखार के केसों का होगा RTPCR TEST

ये भी पढ़ें: 22 दिसंबर को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आएंगे चंडीगढ़, देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का करेंगे उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details