भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा है कि खाद्यान्न, तिलहन और कपास जैसी फसलों की तरह बागवानी फसलों को भी बीमा के दायरे में लाया जाएगा. ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति की भरपाई की जा सके. बता दें कि कृषि मंत्री रविवार को लोहारू हलके के बिसलवास, बारवास, ढाणी टोडा गावों में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा ले रहे थे.
कृषि मंत्री ने बागवानी फसलों में हुई क्षति का मुआयना किया
इस दौरान उन्होंने बागवानी फसलों में हुई क्षति का भी मुआयना किया और प्रभावित किसान कृष्ण कुमार को अपनी पेटी ग्रांट से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भिवानी-दादरी सहित पांच ओला प्रभावित जिलों में विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया ओला प्रभावित गावों का दौरा, देखें वीडियो किसानों के नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी- कृषि मंत्री
पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए कृत संकल्प है और उनको हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी. दलाल ने बताया कि जिन किसानों ने फसलों का बीमा करवा रखा है उन्हें बीमा कंपनी से मुआवजा दिलवाया जाएगा और जो फसलें बिना बीमा के रह गई हैं, सरकार उन किसानों की हुई क्षति की भी भरपाई करेगी.
ये भी पढ़ें- जींद में छाया थाईलैंड के अमरूदों का जादू, वजन 800 ग्राम और कीमत 200 रुपये प्रति किलो
कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा
जब कृषि मंत्री का ध्यान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा दिल्ली रैली में किसानों के संबंध में भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को पूरा वक्त मिला था. उस समय तो इन लोगों ने किसानों या गांव-देहात के लिए कुछ किया नहीं और जनता ने उन्हें नकार दिया.