भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल आज यानी शनिवार को भिवानी (Agriculture Minister JP Dalal in Bhiwani) स्थित अपने गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने भिवानी में लोगों की समस्याएं सुनी और पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने के आरोप लगाए. वहीं उन्होने प्रशांत किशोर,राघव चड्ढा और आप सांसद सुशील गुप्ता पर जमकर निशाना साधा.
प्रशांत किशोर के कांग्रेस पार्टी में आने पर चुटकी लेते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में आने से कांग्रेस की नहीं, पीके की नैया पार होगी, क्योंकि पीके सर्वे की कंपनी चलाते हैं, जो कांग्रेस से मोटे पैसे वसूल करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी सिर्फ केवल मार्केटिंग प्रोपेगंडा से नहीं चलती. जनता के अनुसार काम भी करना होता है. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा द्वारा भाजपा कार्यालय व अमित शाह के घर पर बुलडोजर चलवाए जाने के बयान पर जेपी दलाल ने कहा कि ये देश सभी का है. हिन्दू अपना त्यौहार यहां नहीं तो क्या पाकिस्तान जाकर मनाएं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर एक विशेष समुदाय के रणनीति बनती है.