भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल मंगलवार को भिवानी (Agriculture Minister JP Dalal in Bhiwani) स्थित अपने गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. जेपी दलाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई और नहीं, उसी के नेता खत्म करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आप की चुटकी लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी थोथा चना बाजे घना वाली कहावत जैसी पार्टी है. जिसका भारतीय राजनीती के धरातल पर अभी जन्म भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में न कोई वोटर है, न स्पोर्टर और न ही कोई चर्चा है. जेपी दलाल ने कहा कि जनता प्रदेश सरकार की सभी नीतियों से खुश है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना काल में देश को जो आत्मबल मिला, उसके बाद जनता देश में मोदी और प्रदेश में मनोहरलाल को दोबारा सत्ता में मौका देगी.