भिवानी:केंद्र सरकार केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए नागरिकता संशोधन बिल को लेकर आम जनता में फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्वेश्य से जिले में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कृषि मंत्री खुद हाथों में पंपलेट लेकर घर-घर गए और लोगों को नागरिकता संशोधन बिल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्की नागरिकता देने का कानून है. इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहे.
वैधानिक तरिके से आने वाले लोगों को भारत में रहने का हक: जेपी दलाल
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. जो भी व्यक्ति वैधानिक तरीके से आया है उसे भारत में रहने का हक है. उन्होंने कहा कि भारत की अतिथि देवो भव: की परंपरा रही है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने सिटिजन अमेंडमेंट बिल में अन्य देशों के शोषित और पीड़ित लोगों को भारत में बसाने की व्यवस्था इसी बिल के माध्यम से की है.